चुनाव आयोग ने SC में दाखिल किया हलफनामा, 65 लाख वोटर के नाम काटने को लेकर SC में दी जानकारी
आयोग ने कहा कि इन मतदाताओं की बूथवार लिस्ट तैयार कर वेबसाइट पर जारी कर दी है और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया गया है
बिहार में वोटर लिस्ट को लेकर चल रहे बवाल के बीच चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर दिया है, चुनाव आयोग ने हलफनामे में बताया है कि राज्य के करीब 65 लाख लोगों के नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में शामिल नहीं हैं।
आयोग ने कहा कि इन मतदाताओं की बूथवार लिस्ट तैयार कर वेबसाइट पर जारी कर दी है और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया गया है, चुनाव आयोग ने अदालत को बताया कि यह लिस्ट राज्य के सभी 38 जिला निर्वाचन अधिकारियों की वेबसाइट पर पब्लिश की गई है, इसके साथ ही इसमें यह भी दर्ज है कि किसी व्यक्ति का नाम क्यों शामिल नहीं किया गया, वजहों में मृत्यु, निवास स्थान बदलना और डुप्लीकेट एंट्री शामिल हैं।
What's Your Reaction?