‘अंतरराष्ट्रीय डिसेबल डे’ पर लगया जाएगा कैंप, दिव्यांगों को किया जाएगा सम्मानित- डॉ. बलजीत कौर
इस मेगा कैंप में सरकार दिव्यांगों को लोन ऑफर भी करेगी ताकि वह अपना जीवन यापन करने के लिए किसी नए काम की शुरुआत कर सकें।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने 'अंतरराष्ट्रीय डिसेबल दिवस' के मौके पर 3 दिसंबर को फरीदकोट के मेडिकल कॉलेज में एक मेगा कैंप लगाने का फैसला किया है जिस कैंप में दिव्यांगजनों को सम्मान्नित किया जाएगा।
पंजाब सरकार में मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने प्रेस कॉन्फरेंस कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस कैंप के दौरान विशेष कार्यों के लिए दिव्यांगों को सम्मानित किया जाएगा साथ ही उनके हेल्थ चेकअप के लिए डॉक्टर्स भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस मेगा कैंप में सरकार दिव्यांगों को लोन ऑफर भी करेगी ताकि वह अपना जीवन यापन करने के लिए किसी नए काम की शुरुआत कर सकें।
What's Your Reaction?