जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव : DPAP 10 उम्मीदवारों की दूसरी सूची की जारी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नई दिल्ली में गुलाम नबी आजाद के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की रणनीति पर चर्चा की गई है। इसमें टिकटों के नामों पर मुहर लगाई गई।
जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) ने अपने 10 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है जिसमें कि पार्टी ने पुराने चेहरों के साथ युवाओं को मौका दिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नई दिल्ली में गुलाम नबी आजाद के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की रणनीति पर चर्चा की गई है। इसमें टिकटों के नामों पर मुहर लगाई गई।
गौरतलब हो कि इससे पहले पार्टी ने 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी लेकिन चार उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया था।
सूत्रों के अनुसार 10 सितंबर के बाद प्रत्याशियों के समर्थन में आजाद जम्मू में प्रचार करने आ सकते हैं।
नई सूची में जम्मू दक्षिण से वरिष्ठ नेता चौधरी गारूराम, कालाकोट-सुंदरबनी से अशोक शर्मा, जम्मू उत्तर से महेश्वर सिंह, मढ़ से अशोक भगत, बाहू गांधीनगर से सोबत अली, सांबा से विनोद मिश्रा, बनी से गौरी शंकर को टिकट दिया है। रामनगर से संदीप कुमार सरमाल, जम्मू पश्चिम से गौरव चोपड़ा और वगूरा खरेरी कश्मीर से आगा सैयद अब्बास रिजवी को उम्मीदवार बनाया है।
What's Your Reaction?