ED ने 7600 करोड़ के ड्रग्स मामले में ताबड़तोड़ छापेमारी

मुंबई के नालासोपारा स्थित भरत कुमार के घर के अलावा दिल्ली के झंडेवालान स्थित तुषार बुक पब्लिकेशन और गुरुग्राम स्थित एबीएन बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड के दफ्तर पर छापेमारी कर रही है।

Oct 11, 2024 - 19:03
Oct 11, 2024 - 19:07
 29
ED ने 7600 करोड़ के ड्रग्स मामले में ताबड़तोड़ छापेमारी
Advertisement
Advertisement

दिल्ली ड्रग्स मामले की जांच अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) करेगा। केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने 7600 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामदगी के मामले में PMLA के तहत केस दर्ज किया है। केस दर्ज करने के बाद दिल्ली NCR और मुंबई में कई जगहों पर छापेमारी की गई।

ईडी की टीम फिलहाल आरोपी और RTI सेल के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष तुषार गोयल के वसंत विहार स्थित घर, राजौरी गार्डन स्थित उनके और उनकी पत्नी के घर, प्रेम नगर स्थित आरोपी हिमांशु के घर, मुंबई के नालासोपारा स्थित भरत कुमार के घर के अलावा दिल्ली के झंडेवालान स्थित तुषार बुक पब्लिकेशन और गुरुग्राम स्थित एबीएन बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड के दफ्तर पर छापेमारी कर रही है।

  देखें VIDEO :  दिल्ली में 2000 करोड़ की कोकीन बरामद 

10 दिन में 7600 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद

कल ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रमेश नगर इलाके में छापेमारी कर 2000 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की है। इससे पहले 1 अक्टूबर को स्पेशल सेल ने महिपालपुर में छापेमारी कर 5600 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की थी। अब तक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके ठिकानों से 7600 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की है।

दिल्ली पुलिस ने जारी किया लुकआउट सर्कुलर

वहीं, 7000 करोड़ रुपये से अधिक की ड्रग्स बरामदगी की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया है। इनमें भारतीय मूल का एक ब्रिटिश नागरिक भी शामिल है, जो पश्चिमी दिल्ली से 208 किलोग्राम नशीले पदार्थों की ताजा बरामदगी से पहले ही देश छोड़कर भाग गया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ब्रिटिश नागरिक सविंदर सिंह पिछले महीने 208 किलोग्राम की खेप की खेप की निगरानी और डिलीवरी के लिए भारत आया था, जिसके दक्षिण अमेरिकी देशों से लाए जाने का संदेह है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow