ईरान के हमले पर डोनाल्ड ट्रंप का बयान, ‘ईरान के 14 में से 13 मिसाइल हमले को किया नष्ट’
इस हमले में किसी अमेरिकी नागरिक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। ईरान के मिसाइल हमलों को प्रभावी तरीके से रोका गया।

कतर में अमेरिकी बेस पर ईरान के हमले पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली प्रतिक्रिया आई है। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि ईरान की जवाबी कार्रवाई उम्मीद के मुताबिक बहुत कमज़ोर थी। इस हमले में किसी अमेरिकी नागरिक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। ईरान के मिसाइल हमलों को प्रभावी तरीके से रोका गया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा, 'ईरान ने अमेरिका द्वारा उनके न्यूक्लियर प्लांट पर हमले को लेकर आधिकारिक तौर पर जवाबी कार्रवाई की जो कि काफी कमजोर रहा, ऐसे कमजोर ही जवाबी हमले की हम उम्मीद कर रहे थे और हमने इन हमलों को प्रभावी ढंग से रोका, ईरान की ओर से 14 मिसाइलें दागीं गईं थी, जिनमें से 13 को नष्ट कर दिया गया, एक को जानबूझकर जोड़ दिया गया क्योंकि वह किसी और दिशा में जा रही थी'।
आगे बताया, 'ये बताते हुए खुशी हो रही है कि इस हमले में किसी अमेरिकी नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा है, हमें बस हल्का-फुल्का नुकसान हुआ है वह भी न के बराबर, सबसे जरूरी बात ये है कि उनकी सारी मिसाइलो को हमारी रक्षा प्रणाली ने नष्ट कर दिया, उम्मीद करते हैं कि आगे कोई नफरत वाली हरकत नहीं की जाएगी, मैं ईरान को धन्यवाद देना चाहता हूं कि हमले से पहले इसके बारे में पहले ही सूचना दे गई थी, जिसकी वजह से कोई जान का नुकसान नहीं हुआ और न ही कोई घायल, ईरान अब शांति की ओर बढ़ेगा, मैं ईजरायल से भी यही उम्मीद करता हूं, ताकि उस क्षेत्र में शांति बनाया हो'।
What's Your Reaction?






