BRICS सम्मेलन में शामिल हुए PM मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से करेंगे आज द्विपक्षीय वार्ता
बता दें कि गलवान संघर्ष के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात है जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मुलाकात से दोनों देशों के संबंधों में सुधार होने की उम्मीद बढ़ सकती है
रूस में आयोजित ब्रिक्स सम्मलेन ने शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय कजान के दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की द्विपक्षीय वार्ता भी हो सकती है बता दें कि गलवान संघर्ष के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात है जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मुलाकात से दोनों देशों के संबंधों में सुधार होने की उम्मीद बढ़ सकती है
रूस में वोल्गा और कज़ांका नदियों के मुहाने पर बसा कज़ान शहर इस समय सत्ता का केंद्र बना हुआ है। यूक्रेन युद्ध के बाद अमेरिका और यूरोप को ठेंगा दिखाने वाले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मेज़बानी में कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष कज़ान में जमा हुए हैं। लेकिन सबकी नज़र एशिया की दो बड़ी शक्तियों चीन और भारत पर है। लेकिन 2020 में गलवान की घटना के बाद नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग का एक छत के नीचे साथ होना निश्चित रूप से बड़ी खबर है।
What's Your Reaction?