Delhi सरकार ने पानी बिल माफी योजना की बढ़ाई तारीख, जानें कितने लोगों को मिलेगा फायदा…

दिल्ली सरकार ने पानी के बिल माफ़ी की स्कीम को 31 जनवरी से बढ़ाकर 15 अगस्त, 2026 तक कर दिया है। इससे उन लोगों को फ़ायदा होगा जो अभी तक इस स्कीम का फ़ायदा नहीं उठा पाए हैं या जिनके बिलिंग की गड़बड़ियां अभी तक ठीक नहीं हुई हैं।

Jan 30, 2026 - 18:13
Jan 30, 2026 - 18:13
 13
Delhi सरकार ने पानी बिल माफी योजना की बढ़ाई तारीख, जानें कितने लोगों को मिलेगा फायदा…

दिल्ली सरकार ने पानी के बढ़ते बकाया बिलों को लेकर राहत देते हुए पानी बिल माफी योजना की अवधि बढ़ा दी है। 31 जनवरी को समाप्त हो रही इस योजना को अब 15 अगस्त 2026 तक लागू रखा जाएगा। इससे वे उपभोक्ता भी लाभ उठा सकेंगे जो अब तक किसी कारणवश इस योजना में शामिल नहीं हो पाए थे या जिनके बिलों में गड़बड़ी के चलते भुगतान अटका हुआ था।

शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने बताया कि आने वाले समय में पानी के बिलों को पहले से अधिक पारदर्शी बनाया जाएगा। उपभोक्ताओं को अब बिल में यह साफ तौर पर दिखेगा कि कितना पानी इस्तेमाल हुआ, कितना जुर्माना जोड़ा गया और किन-किन महीनों का बकाया मिलाकर कुल राशि बनी है।

कनेक्शन को अस्थायी रूप से सस्पेंड कराएं ये लोग

जल मंत्री ने लोगों से अपील की कि यदि वे लंबे समय के लिए घर बंद कर बाहर जा रहे हों, तो अपने पानी के कनेक्शन को अस्थायी रूप से सस्पेंड करा दें। ऐसा न करने पर मीटर चालू रहता है और अनावश्यक रूप से बिल बढ़ता जाता है। उन्होंने बताया कि जल बोर्ड लोक अदालत की तर्ज पर हर इलाके में विशेष शिविर लगाएगा, जहां ज्यादा आए बिलों की जांच कर उन्हें ठीक किया जाएगा और मौके पर ही भुगतान की सुविधा दी जाएगी।

जलमंत्री प्रवेश वर्मा ने क्या कहा ?

प्रवेश वर्मा ने कहा कि पिछली सरकार की कई खामियां सामने आई हैं, जिन्हें सुधारने में समय लग रहा है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि जिन उपभोक्ताओं के पास घरेलू कनेक्शन नहीं है, उनके लिए भी जल्द ही अलग माफी योजना लाई जाएगी।

जल मंत्री के अनुसार, घरेलू कनेक्शन से जुड़े करीब 14 लाख 68 हजार उपभोक्ताओं पर पानी के बिल का बकाया था, जिनमें से अब तक लगभग 3 लाख 30 हजार लोग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। यह संख्या कुल बकायेदारों का करीब 20 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ीं : रामनगर में टला बड़ा बस हादसा, चारों ओर मची चींख पुकार…

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow