Uttarakhand : रामनगर में टला बड़ा बस हादसा, चारों ओर मची चींख पुकार…
उत्तराखंड के रामनगर में शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया।
उत्तराखंड के रामनगर में शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। हल्द्वानी से देहरादून जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की रोडवेज बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे धंस गई। सौभाग्य से बस चालक की सतर्कता और समझदारी से बस पलटने से बच गई, जिससे करीब 30 यात्रियों की जान बच गई।
जानकारी के मुताबिक, रोडवेज बस (संख्या UK04 PA 1681) हल्द्वानी से चलकर रामनगर और हरिद्वार के रास्ते देहरादून जा रही थी। जब बस रामनगर के बेलगढ़ क्षेत्र के पास पहुंची, तभी अचानक एक बाइक सवार सामने आ गया। बाइक सवार को बचाने के प्रयास में चालक ने तुरंत ब्रेक लगाए और बस को किनारे की ओर मोड़ दिया। इसी दौरान बस सड़क के कच्चे हिस्से में उतर गई और एक तरफ झुक गई।
यात्रियों में मची अफरा-तफरी
अचानक ब्रेक लगने और बस के झुकने से बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। उस समय बस में करीब 25 से 30 यात्री मौजूद थे। हादसे में 6 से 7 यात्रियों को हल्की चोटें आईं। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया, राहत की बात यह रही कि किसी की भी हालत गंभीर नहीं है।
चालक की सूझबूझ की जमकर हुई तारीफ
यात्रियों ने बस चालक की सूझबूझ की जमकर तारीफ की। उनका कहना था कि अगर चालक समय पर निर्णय न लेता, तो न सिर्फ बाइक सवार की जान खतरे में पड़ सकती थी, बल्कि बस के पलटने या खाई में गिरने से बड़ा हादसा हो सकता था।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। बस के सड़क किनारे फंस जाने से कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने क्रेन और स्थानीय लोगों की मदद से बस को सुरक्षित निकालने की कार्रवाई शुरू की और मार्ग पर यातायात सामान्य कराया।
यह भी पढ़ें : रॉकेट बने चांदी की कीमत हुई धड़ाम, वजह जानकर हर कोई...
What's Your Reaction?