Punjab : श्री गुरु रविदास जी के प्रकाशोत्सव पर ट्रैफिक रूट डाइवर्ट, जालंधर में कई जगह होगा विशेष धार्मिक आयोजन
श्री गुरु रविदास जी का प्रकाशोत्सव 1 फरवरी को देशभर में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। जालंधर में इस अवसर पर विशेष धार्मिक आयोजनों को देखते हुए प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान लागू किया है।
श्री गुरु रविदास जी का प्रकाशोत्सव 1 फरवरी को देशभर में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। जालंधर में इस अवसर पर विशेष धार्मिक आयोजनों को देखते हुए प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान लागू किया है। नकोदर रोड पर तीन दिनों तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा, जबकि 31 जनवरी को भव्य शोभायात्रा के कारण शहर के कई प्रमुख रास्तों पर डायवर्जन रहेगा।
कई ट्रैफिक रूट होंगे डाइवर्ट
प्रकाशोत्सव से एक दिन पहले, 31 जनवरी को संगत की ओर से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा श्री गुरुद्वारा साहिब बूटा मंडी से शुरू होकर श्री गुरु रविदास चौक, डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक (नकोदर चौक), भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक) और पटेल चौक से होते हुए वापस श्री गुरुद्वारा साहिब बूटा मंडी पर समाप्त होगी। इस दौरान सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू रहेगी। SDP ट्रैफिक गुरबाज सिंह ने बताया कि शोभायात्रा के दौरान शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक रहेगी। 31 जनवरी से 1 फरवरी तक कुछ मार्गों पर यातायात पूरी तरह बंद रहेगा ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो।
इन जगहों पर जाने से बचें
31 जनवरी से 1 फरवरी तक प्रतापपुरा मोड़, वडाला चौक, श्री गुरु रविदास चौक, तिलक नगर रोड, बटापिंड मोड़, मैनबों चौक, जग्गू चौक, माता रानी चौक, बबरीक चौक, डॉ. अंबेडकर भवन मोड़, नकोदर चौक और समरा चौक पर भारी भीड़ और यातायात प्रभावित रह सकता है।
नकोदर-शाहकोट रूट के लिए डायवर्जन
जालंधर से नकोदर और शाहकोट जाने वाले वाहन सतलुज चौक, समरा चौक, कुल रोड, अर्बन एस्टेट फेज-2, सीटी इंस्टीट्यूट और पिंड प्रतापपुरा होते हुए नकोदर रोड का उपयोग करें। वडाला चौक से श्री गुरु रविदास चौक और नकोदर चौक की ओर जाने वाला मार्ग पूरी तरह बंद रहेगा।
What's Your Reaction?