Delhi : जाफराबाद में 2 सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या, आपसी रंजिश की आशंका
एक युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल था।
दिल्ली के जफराबाद से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां दो सगे भाईयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, यह मामला सोमवार देर रात का है। हत्या कर बदमाश मौके से फरार हो गए।
मृतकों के बड़े भाई ने रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बुआ के बेटों ने आपसी रंजिश के कारण इस वारदात को अंजाम दिया है, फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित कर छापेमारी की जा रही है, इसके अलावा इलाके के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें दिल्ली के जाफराबाद इलाके में गोलीबारी की जानकारी देर रात करीब 1.40 पर मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा की घटना में दो युवकों को गोली लगी है जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल था। घरवाले उसे अस्पताल ले गए थे, लेकिन वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
What's Your Reaction?