UP News : मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर 7 बसों में टक्कर के बाद लगी आग, कई लोगों की मौत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने का एलान किया है
दिल्ली-आगरा यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है जहां एक बाद एक 7 बसें और तीन कारों के आपस में टकराने के बाद भीषण आग लग गई, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत होने की खबर है जबकि 70 से ज्यादा घायल हुए हैं। यह हादसा मथुरा जिले में हुआ है, फिलहाल दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है साथ ही मौके पर डीएम, एसएसपी समेत सीओ और एसडीएम भी मौजूद हैं।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सूचना पाते ही इलाके की पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया। अभी तक जानकारी के अनुसार छह लोगो के मरने की खबर है। 70 से अधिक लोग घायल हुए हैं, वहीं काफी संख्या में यात्री परेशान हैं।
पुलिस अधिकारीयों ने बताया कि एक्सप्रेसवे के इस हिस्से में यातायात को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, पहले एक दुर्घटना हुई, जिसके बाद तीन से छह बसों में आग लग गई। हादसे के समय बसें पूरी तरह भरी हुई थीं और सभी सीटों पर यात्री मौजूद थे।
एसएसपी मथुरा श्लोक कुमार ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब 4.30 बजे यमुना एक्सप्रेस वे पर आगरा से नोएडा की तरफ माइलस्टोन 127 पर कोहरा ज्यादा होने पर लो विजिबिलिटी के कारण हुआ है। जिसमें 13 लोगों की मृत्यु एवं 70 लोग घायल हो गये। घायल व्यक्तियो को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने का एलान किया है, साथ ही घायलों के समुचित और बेहतर इलाज के निर्देश दिए गए हैं।
What's Your Reaction?