Punjab : मोहाली में कबड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या, बंबीहा गैंग ने हत्या की ली जिम्मेदारी
गैंग की ओर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कहा गया कि उन्होंने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लिया है।
पंजाब के मोहाली में एक कबड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई जिसकी जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने ली है। इस वारदात को सोहाना इलाके में चल रहे एक कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान अंजाम दिया गया जहां प्रमोटर राणा बलाचौरिया पर सेल्फी लेने के बहाने गोलियां चलाई गई एक गोली उसके सिर में लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वारदात के बाद टूर्नामेंट स्थल पर अफरा-तफरी मच गई, जिसका फायदा उठाकर हमलावर मौके से फरार हो गए। बता दें कि राणा बलाचौरिया का हिमाचल के शाही परिवार से संबंध था, उनके परदादा ऊना के पास स्थित एक रियासत के राजा थे। उन्होंने 10 दिन पहले ही देहरादून की युवती से लव मैरिज की थी।
बंबीहा गैंग ने जिम्मेदारी
इस हत्या की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने ली है, गैंग की ओर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कहा गया कि उन्होंने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लिया है। हालांकि एसएसपी मोहाली हरमनदीप हंस ने मूसेवाला से इस वारदात के तार जुड़े होने की खबर नाकार दिया।
वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे मोहाली के एसएसपी हरमनदीप सिंह ने गैंगवार की आशंका जताई, उन्होंने बताया कि हमलावर तीन से चार थे और उन्होंने चार से पांच राउंड फायर किए। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी गई है।
What's Your Reaction?