Delhi-NCR की हवा में सुधार, GRAP-3 के तहत लगे प्रतिबंध हटे
दिल्ली-NCR में सोमवार देर रात से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण (CAQM) ने वायु गुणवत्ता में सुधार देखते हुए GRAP-3 के तहत लगाए गए प्रतिबंध हटाने का फैसला लिया है।
दिल्ली-NCR में सोमवार देर रात से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण (CAQM) ने वायु गुणवत्ता में सुधार देखते हुए GRAP-3 के तहत लगाए गए प्रतिबंध हटाने का फैसला लिया है। इन प्रतिबंधों के हटने के बाद अब निर्माण कार्यों पर लगी कई पाबंदियां और ट्रकों की एंट्री पर लगी रोक में ढील दी गई है। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि राजधानी की हवा अभी भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है, इसलिए लोगों को सावधानी बरतनी जरूरी है।
धुंध और कोहरे का असर जारी
मंगलवार सुबह धौला कुआं इलाके में हवा में हल्की धुंध और कोहरा दिखाई दिया। सड़कों पर ट्रैफिक सामान्य रहा, लेकिन प्रदूषण का असर माहौल में महसूस किया जा सकता था। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 से 48 घंटे में हवा की गति में थोड़ा सुधार संभव है, जिससे प्रदूषण का लेवल और घट सकता है।
कई इलाकों में हवा अभी भी ‘बहुत खराब’
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा मंगलवार सुबह 6 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता खतरनाक स्तर के करीब रही। आनंद विहार 378, चांदनी चौक 388, बवाना 382, सोनिया विहार 378, नेहरू नगर 372, अलीपुर 346, अशोक विहार 345, जहांगीरपुरी 347, आरके पुरम 356, विवेक विहार 378, वजीरपुर 392, नजफगढ़ 309, नरेला 363, ओखला फेज-2 351, पटपड़गंज 354, मुंडका 349, द्वारका सेक्टर-8 320, ITO 327
विशेषज्ञों की सलाह सावधानी जरूरी
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को सलाह दी है कि सुबह के समय बाहर निकलने से बचें, मास्क का इस्तेमाल करें और बच्चों व बुजुर्गों को प्रदूषण के असर से दूर रखें। सरकारी एजेंसियां स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं और प्रदूषण कम करने के लिए आवश्यक कदम उठा रही हैं।
GRAP-3 हटने से राहत
GRAP-3 प्रतिबंधों के हटने से निर्माण क्षेत्र और ट्रांसपोर्ट सेक्टर को राहत जरूर मिली है, लेकिन राजधानी की वायु गुणवत्ता अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगर अगले कुछ दिनों में हवा की रफ्तार बढ़ी, तो AQI स्तर में और सुधार देखने को मिल सकता है।
What's Your Reaction?