अमृतपाल सिंह पर दिए चरणजीत चन्नी के बयान से कांग्रेस ने किया किनारा, कहा - ये उनकी अपनी राय
25 जुलाई को संसद में अमृतपाल सिंह पर दिए चरणजीत चन्नी से एक बयान से कांग्रेस ने किनारा कर लिया है। कांग्रेस ने कहा कि ये उनके निजी विचार हैं।
25 जुलाई को संसद में अमृतपाल सिंह पर दिए चरणजीत चन्नी से एक बयान से कांग्रेस ने किनारा कर लिया है। कांग्रेस ने कहा कि ये उनके निजी विचार हैं। पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है। दलअसल पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी ने बजट पर चर्चा के दौरान अमृतपाल के संदर्भ में एक बयान दिया था। इस बयान पर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Singh Bittu) ने कड़ी आपत्ति जताई थी।
जाने क्या है पूरा मामला
चन्नी ने बजट पर चर्चा के दौरान कहा था कि बीजेपी आपातकाल की बात करती है। आज भी देश में अघोषित आपातकाल लागू है। विपक्ष के सांसदों और किसानों के साथ सरकार का जो व्यवहार रहा है, वो भी आपतकाल है। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब के 20 लाख लोगों ने जिसे अपने नेता चुना, उसे बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा। उसे जेल में बंद करके रखा गया है। यह भी आपातकाल है।
वहीं, चरणजीत चन्नी के इस बयान पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा कि अमृतपाल सिंह पर सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के विचार व्यक्तिगत हैं और ये किसी भी तरह से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के रुख को नहीं दर्शाते हैं।
What's Your Reaction?