कारगिल विजय दिवस पर राज्यपाल ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, बोले - वीर जवानों ने प्राणों का बलिदान कर विजय दिलाई
25वें कारगिल विजय दिवस पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को भी याद किया।
25वें कारगिल विजय दिवस पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को भी याद किया। राज्यपाल ने कहा कि वीर जवानों ने प्राणों का बलिदान देकर देश को जीत दिलाई थी।
इतिहास में स्वर्ण पन्नों में लिखा जाएगा ये दिवस
राज्यपाल ने कहा कि 1999 में कारगिल युद्ध में हमारे वीर जवानों ने त्याग और तपस्या से अपने प्राणों का बलिदान कर भारत को विजय दिलाई और पाकिस्तान की सेना को हराया। ये दिवस भारत के इतिहास में स्वर्ण पन्नों में लिखा जाएगा। आज मैं उन वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने आया हूं। हम उन सभी को याद करते हैं और नमन करते हैं। मैं हमारे वीर जवानों को पुन: श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
What's Your Reaction?