Suryakumar Yadav क्यों बने टी20 के कप्तान, चीफ सेलेक्टर Ajit Agarkar ने सब बता दिया 

भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे को लेकर टी20 और वनडे टीमों के घोषणा हो चुकी है।  रोहित शर्मा के टी20 से सन्यास लेने के बाद सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav) को टीम की कमान सौंपी गई है।

Jul 22, 2024 - 11:00
 24
Suryakumar Yadav क्यों बने टी20 के कप्तान, चीफ सेलेक्टर Ajit Agarkar ने सब बता दिया 
Suryakumar Yadav क्यों बने टी20 के कप्तान, चीफ सेलेक्टर Ajit Agarkar ने सब बता दिया 

भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे(Sri Lanka Tour) को लेकर टी20 और वनडे टीमों के घोषणा हो चुकी है। रोहित शर्मा(Rohit Sharma) के टी20 से सन्यास लेने के बाद सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav) को टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं, वनडे में रोहित शर्मा ही कप्तान होंगे। वहीं, टी20 में कप्तानी के लिए हार्दिय पंड्या(Hardik Pandya) का नाम सबसे आगे चल रहा था। लेकिन उन्हें कप्तान ना बनाए जाने के बाद काफी सवाल खड़े हुए। वहीं, अब चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर(Ajit Agarkar) ने इन सब सवालों के जवाब खुलकर दे दिए हैं। 

हार्दिक की फिटनेस है चिंता का विषय

श्रीलंका दौरे से पहले हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बताय कि सूर्यकुमार यादव को इसलिए कप्तान बनाया गया क्योंकि वह योग्य उम्मीदवारों में से एक हैं। आप ऐसा कप्तान चाहते हैं जो सभी मैच खेलें। हार्दिक पंड्या की फिटनेस एक चुनौती रही है। हालांकि हार्दिक काफी अहम खिलाड़ी हैं, लेकिन उनकी फिटनेस चिंता का विषय है। उन्हें हर मैच खिलाना मुश्किल हो जाता है। हम ऐसा कप्तान चाहते थे जो सभी मैच खेलने के लिए उपलब्ध हो। 

जाने टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल 

बता दें कि भारतीय टीम श्रीलंका दौरे का आगाज 27 जुलाई से होगा। पहले भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। पहला टी20 27, दूसरा टी20 28 और आखिरी टी20 मुकाबला 30 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं, इसके बाद 
3 मैचों की वनडे सीरीज होगी। पहला वनडे मुकाबला 2 अगस्त, दूसरा 4 और तीसरा 7 अगस्त होगा। टी20 मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से और वनडे मैच दोपहर 2.30 बजे से होंगे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow