फिल्म 'बंगाल फाइल्स' के ट्रेलर लॉन्च पर हुआ बवाल, ममता सरकार पर उठे सवाल!

फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की आने वाली फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर लॉन्च विवादों में घिर गया है। कोलकाता में आयोजित ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान हंगामा हो गया, जिसके चलते विवेक अग्निहोत्री और उनकी पत्नी, एक्ट्रेस पल्लवी जोशी को कार्यक्रम बीच में ही छोड़ना पड़ा

Aug 16, 2025 - 16:41
 74
फिल्म 'बंगाल फाइल्स' के ट्रेलर लॉन्च पर हुआ बवाल, ममता सरकार पर उठे सवाल!

फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की आने वाली फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर लॉन्च विवादों में घिर गया है। कोलकाता में आयोजित ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान हंगामा हो गया, जिसके चलते विवेक अग्निहोत्री और उनकी पत्नी, एक्ट्रेस पल्लवी जोशी को कार्यक्रम बीच में ही छोड़ना पड़ा।

कोलकाता में कैंसिल हुआ इवेंट
जानकारी के मुताबिक, विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म का ट्रेलर कोलकाता के एक सिनेमाहॉल में लॉन्च करने का फैसला किया था। लेकिन शहर पहुंचने पर उन्हें बताया गया कि यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। इसके बाद उन्होंने एक प्राइवेट होटल में ट्रेलर स्क्रीनिंग का आयोजन किया, लेकिन यहां भी विरोध और हंगामा हुआ। तमाम मुश्किलों के बाद आखिरकार ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर रिलीज हो गया।

विवेक अग्निहोत्री का आरोप – आवाज दबाने की कोशिश
विवेक अग्निहोत्री ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार उनकी आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, “मेरी फिल्म में ऐसी कोई बात नहीं है जिससे हंगामा किया जाए। इवेंट को रद्द करवाना और इस तरह बाधा डालना सीधी तानाशाही है।”

पल्लवी जोशी का बयान
इवेंट में पल्लवी जोशी भी मौजूद थीं। उन्होंने कहा, “फिल्म को रोकने का तरीका मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आया। सवाल ये है कि इस शहर में अभिव्यक्ति की आजादी है या नहीं। हमने एक आर्टिस्ट के तौर पर फिल्म बनाई है, लेकिन हमें दिखाने नहीं दिया जा रहा। इन्हें किस बात का डर है? कश्मीर में भी ऐसा विरोध नहीं हुआ था। आज बंगाल में जो हालात हैं, उसी वजह से द बंगाल फाइल्स जैसी फिल्म जरूरी है। मैं चाहती हूं कि भारत का हर इंसान इस फिल्म को देखे और बंगाल का सच जाने।”

पुलिस की मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम
हंगामे की आशंका को देखते हुए ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पुलिस भी तैनात की गई थी। बावजूद इसके, विरोध के कारण कार्यक्रम में खलल पड़ा। विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी ने सुरक्षा घेरे में इवेंट स्थल छोड़ा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow