वर्ल्ड चैंपियन मैरी कॉम के घर पर चोरी, CCTV में भागते दिखे 6 युवक
मैरी कॉम फरीदाबाद के सेक्टर-46 में रहती हैं और पिछले कुछ दिनों से अपने परिवार के साथ मेघालय गई हुई हैं
हरियाणा के फरीदाबाद में रह रहीं छह बार की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर एमसी मैरी कॉम के घर में चोरी की वारदात सामने आई है। चोरी की घटना तीन दिन पुरानी बताई जा रही है, जब मैरी कॉम और उनका परिवार घर पर मौजूद नहीं था। चोरी की सूचना पड़ोसियों ने मैरी कॉम को दी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी।
मैरी कॉम फरीदाबाद के सेक्टर-46 में रहती हैं और पिछले कुछ दिनों से अपने परिवार के साथ मेघालय गई हुई हैं, फिलहाल मैरी कॉम की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?