प्रशंसकों ने राजवीर जवांदा के जल्द स्वस्थ होने लिए की अरदास, दिलजीत दोसांझ ने भी की प्रार्थना
अस्पताल के बाहर भी उनके प्रशंसक उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए अरदास करते हुए नजर आए।
पंजाबी लोक गायक राजवीर जवांदा के एक्सीडेंट की खबर जैसे ही लोगों को पता चली तो आग की तरह फैल गई और हर ओर उनके फैंस उनकी सलामती की दुआ करने लगे।
हादसे का पता चलने के बाद कई पंजाबी सिंगर, नेता, अभिनेता समेत उनके फैंस अस्पताल पहुंचे। सिंगर कंवर ग्रेवाल, गिप्पी ग्रेवाल, मनकीरत औलख, जस बाजवा, कुलविंदर बिल्ला, एक्टर कर्मजीत अनमोल, सिंगर आर नेत, सुरजीत खान, जी खान, जीत जगजीत, मलविंदर सिंह कंग और मलकीत रॉनी भी अस्पताल पहुंचे और जवांदा के परिजनों से बात से बात की।
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने भी जवंदा के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उनके बेहतर स्वस्थ्य के लिए कामना की, वहीं अस्पताल के बाहर भी उनके प्रशंसक उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए अरदास करते हुए नजर आए।
What's Your Reaction?