भारत ने USA पर लगाया 30% टैरिफ, अमेरिकी सांसदों ने कहा राष्ट्रपति ट्रंप PM मोदी से करें बात
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय उत्पादों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के बाद भारत ने भी जवाबी कदम उठाया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय उत्पादों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के बाद भारत ने भी जवाबी कदम उठाया है। भारत सरकार ने अमेरिका से आयात होने वाली दालों और फलियों पर 30 प्रतिशत शुल्क लागू कर दिया है।
अमेरिकी सांसदों की ट्रंप से अपील
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका के दो वरिष्ठ सांसद नॉर्थ डकोटा से केविन क्रेमर और मोंटाना से स्टीव डेंस ने राष्ट्रपति ट्रंप को पत्र लिखकर इस टैरिफ को हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि भारत के फैसले से अमेरिकी किसानों, खासकर मटर और दाल उत्पादन करने वाले राज्यों के किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
भारत सबसे बड़ा दाल उपभोक्ता बाजार
सीनेटरों ने अपने पत्र में कहा कि भारत में मसूर, चना, सूखी फलियां और मटर जैसी दालों की सबसे अधिक खपत होती है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वैश्विक दाल खपत में भारत की हिस्सेदारी करीब 27 प्रतिशत है, इसके बावजूद अमेरिकी दालों पर ऊंचा आयात शुल्क लगाना सही नहीं है।
व्यापार समझौते से पहले बाजार पहुंच की मांग
अमेरिकी सांसदों ने ट्रंप से कहा कि किसी भी नए व्यापार समझौते से पहले अमेरिकी दालों के लिए भारतीय बाजार में बेहतर पहुंच सुनिश्चित की जाए। उन्होंने याद दिलाया कि ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान भी यह मुद्दा उठाया गया था और 2020 की बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस संबंध में पत्र सौंपा गया था।
What's Your Reaction?