देश का पहला 8 लेन अर्बन एलिवेटेड एक्सप्रेसवे हुआ तैयार, PM मोदी करेंगे शुभारंभ 

करीब 9,000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार द्वारका एक्सप्रेसवे भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बनाया गया है

Aug 16, 2025 - 20:55
Aug 17, 2025 - 10:10
 99
देश का पहला 8 लेन अर्बन एलिवेटेड एक्सप्रेसवे हुआ तैयार, PM मोदी करेंगे शुभारंभ 

केंद्र सरकार दिल्ली और गुरुग्राम के लोगों को बड़ी खुशखबरी देने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के पहले 8 लेन अर्बन एलिवेटेड एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 का शुभारंभ करेंगे, ये प्रोजेक्ट न सिर्फ दिल्ली–NCR के ट्रैफिक को कम करेगा, बल्कि यात्रियों को हवाई अड्डे तक पहुंचने के लिए एक नया और तेज विकल्प भी देगा। 

Delhi Ncr: देश का पहला अर्बन एलिवेटेड एक्सप्रेसवे पर 17 अगस्त से फर्राटा  भरेंगे वाहन, यात्रा होगी ट्रैफिक फ्री

करीब 9,000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार द्वारका एक्सप्रेसवे भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बनाया गया है, ये एक्सप्रेसवे दिल्ली के महिपालपुर से शुरू होकर गुरुग्राम के खेड़कीदौला टोल तक है। इस रास्ते में 3.6 किलोमीटर लंबी और 8 लेन की देश की सबसे चौड़ी अर्बन टनल बनाई गई है, जिससे एयरपोर्ट तक बिना रुकावट के पहुंचना संभव होगा साथ ही ट्रैफिक को सुचारू रखने के लिए 4 जगह चार-लेवल और 9 जगह तीन-लेवल इंटरचेंज बनाए गए हैं, ये टनल सीधे द्वारका/यशोभूमि को IGI एयरपोर्ट से जोड़ेगी। इस टनल के बनने से यात्री एयरपोर्ट के अंडरपास से आसानी से आ-जा सकेंगे। 

20 मिनट में पूरा होगा एक घंटे का सफर, दिल्ली-गुरुग्राम वालों के लिए तोहफे  से कम नहीं है द्वारका एक्सप्रेसवे | PM Narendra Modi to inaugurate Dwarka  expressway UER II ...

अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 को दिल्ली का तीसरा रिंग रोड कहा जा रहा है जो कि 76 किलोमीटर लंबा रोड है, इस सड़क का निर्माण 7,716 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। यह रोड अलीपुर से शुरू होकर नांगलोई और नजफगढ़ रोड होते हुए द्वारका सेक्टर-24 तक जाएगा। इस सड़क के निर्माण से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से सीधा कनेक्शन मिलेगा और दिल्ली के अंदरूनी इलाकों में ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा साथ ही इस UER-2 को आगे बढ़ाकर दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। 

करीब 17 किलोमीटर लंबा ये हिस्सा 3,350 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा और इसका निर्माण 2026 तक पूरा होने की संभावना है, इससे हरियाणा और राजस्थान से देहरादून जाने वाले वाहनों को एक नया विकल्प मिलेगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

MH One News As a passionate news reporter, I am driven by an insatiable curiosity and an unwavering commitment to truth. With a keen eye for detail and a relentless pursuit of stories, I strive to deliver timely and accurate information that empowers and engages readers.