कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारूचक ने की बाढ़ प्रभावित इलाकों में सफाई अभियान की शुरुआत
सरकार की ओर से बाढ़ प्रभावित हर गांव में सफाई करवाई जाएगी और इसके लिए 100 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है।
पंजाब में बाढ़ के बाद बने हालातों से निपटने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की ओर से प्रभावित क्षेत्रों में सफाई अभियान और राहत कार्यों के निर्देश दिए गए हैं। सरकार की ओर से बाढ़ प्रभावित हर गांव में सफाई करवाई जाएगी और इसके लिए 100 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है।
इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक ने पठानकोट के बमियाल से महा सफाई अभियान की शुरुआत की, इस दौरान कैबिनेट मंत्री भी खुद सफाई करते नजर आए। सरकार की ओर से सभी गांवों में मेडिकल टीमें लगी हैं, साथ ही फॉगिंग करवाई जा रही है।
मंत्री लालचंद ने कहा कि गांव में कोई बीमारी ना फैले इसके लिए महा सफाई अभियान चलाया जा रहा है। बता दें कि पंजाब सरकार की ओर से 24 सितंबर तक सफाई का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
What's Your Reaction?