कच्ची जमीनों के किसानों को भी दिया जाएगा मुआवजा- कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर
उन्होंने कहा कि जब तक लोगों की जिंदगी फिर से पटरी पर नहीं आ जाती, हमारी कोशिशें जारी रहेंगी।
पंजाब की कैबिनेट मंत्री डॉक्टर बलजीत कौर ने फाजिल्का के सरहदी इलाकों के बाढ़ प्रभावित करीब 20 गांवों के लोगों से मुलाकात कर उनकी शिकायतें सुनी और हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार इस बार बाढ़ से प्रभावित कच्ची जमीनों के किसानों को भी मुआवजा दिया जाएगा, जिसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है साथ ही सरकार के निर्देश पर गिरदावरी का काम तेजी से चल रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार का पहला लक्ष्य हर प्रभावित परिवार को जल्द से जल्द राहत पहुंचाना है। जब तक लोगों की जिंदगी फिर से पटरी पर नहीं आ जाती, हमारी कोशिशें जारी रहेंगी।
What's Your Reaction?