बाढ़ प्रभावित इलाकों में सेवा और सहायता कर रही है SGPC
हरजिंदर सिंह धामी ने ये भी कहा कि बावजूद इसके कुछ लोग SGPC की नेक नीयत पर सवाल उठा रहे हैं और कमेटी द्वारा खर्च किए जा रहे धन को लेकर अनावश्यक किंतु-परंतु कर रहे हैं।
अमृतसर में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की ओर से एक महत्वपूर्ण प्रेस कांफ्रेंस की गई, इस दौरान SGPC के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने पंजाब में आई बाढ़ की स्थिति और कमेटी द्वारा चलाए जा रहे राहत कार्यों के बारे में जानकारी साझा की।
धामी ने बताया कि SGPC बाढ़ प्रभावित इलाकों में हरसंभव सहायता और सेवा कार्य कर रही है, साथ ही उन्होंने कहा कि कमेटी की ओर से लंगर सेवा, राहत सामग्री और मेडिकल सहायता जैसे कई कदम उठाए गए हैं, ताकि प्रभावित लोगों को तुरंत राहत पहुंचाई जा सके।
हरजिंदर सिंह धामी ने ये भी कहा कि बावजूद इसके कुछ लोग SGPC की नेक नीयत पर सवाल उठा रहे हैं और कमेटी द्वारा खर्च किए जा रहे धन को लेकर अनावश्यक किंतु-परंतु कर रहे हैं।
What's Your Reaction?