CM योगी ने 'बाल दिवस' की दी शुभकामनाएं, बोले- बच्चे विकसित एवं आत्मनिर्भर' भारत की नींव हैं

। मुख्यमंत्री ने सभी अभिभावकों और शिक्षकों से अपील की कि वे बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देने में सहयोग करें

Nov 14, 2024 - 09:35
Nov 14, 2024 - 10:10
 7
CM योगी ने 'बाल दिवस' की दी शुभकामनाएं, बोले- बच्चे विकसित एवं आत्मनिर्भर' भारत की नींव हैं
Advertisement
Advertisement

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाल दिवस के अवसर पर सभी बच्चों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि बच्चे हमारे देश के उज्ज्वल भविष्य और एक 'विकसित एवं आत्मनिर्भर' भारत की नींव हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा कि, बच्चों की शिक्षा, उनके स्वास्थ्य और उनके समग्र विकास के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने सभी अभिभावकों और शिक्षकों से अपील की कि वे बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देने में सहयोग करें, जिससे वे अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकें और देश का नाम रोशन कर सकें .


प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने संदेश में लिखा कि हर बच्चे के भीतर अनोखी प्रतिभा और सपनों की एक पूरी दुनिया बसती है। ज़रूरत है सिर्फ उन्हें अपने सपनों को उड़ान देने के लिए पंख और हौसले की। आइए, मिलकर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का रास्ता बनाते हैं और उनकी कहानियों को नई ऊँचाइयाँ देते हैं।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow