CM योगी ने दी महाकुंभ खत्म होने के PM मोदी के पोस्ट पर कही ये बात

CM योगी ने आगे लिखा, 'पिछले 45 पवित्र दिनों में पूज्य साधु-संतों सहित 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य कमाया है।

Feb 27, 2025 - 12:09
 28
CM योगी ने दी महाकुंभ खत्म होने के PM मोदी के पोस्ट पर कही ये बात
Advertisement
Advertisement

महाकुंभ के औपचारिक समापन के बाद CM योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया आई है। इससे पहले PM नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट किया था। इस पर CM योगी ने लिखा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री जी, आपके सफल मार्गदर्शन का ही परिणाम है कि 'एकता, समानता, सद्भाव का महायज्ञ' महाकुंभ-2025, प्रयागराज भव्यता और दिव्यता के साथ-साथ सुरक्षा, स्वच्छता और सुशासन के नए मानदंड स्थापित करते हुए आज संपन्न हो गया है।'

CM योगी ने आगे लिखा, 'पिछले 45 पवित्र दिनों में पूज्य साधु-संतों सहित 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य कमाया है। मानवता का यह पर्व पूरे विश्व को 'सब लोग एक हैं' का अमृत संदेश देते हुए 'वसुधैव कुटुम्बकम' की पावन भावना के साथ पूरे विश्व को एकता के सूत्र में बांध रहा है। आपका मार्गदर्शन और शुभकामनाएँ हम सभी को सदैव नई ऊर्जा प्रदान करती हैं, प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार!'

PM के मार्गदर्शन में संपन्न- सीएम

इससे पहले उन्होंने कहा था, 'आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आयोजित मानवता का 'महायज्ञ', आस्था, एकता और समता का महापर्व महाकुम्भ-2025, प्रयागराज आज महाशिवरात्रि के पवित्र स्नान के साथ ही अपनी पूर्णाहुति की ओर अग्रसर है. 13 जनवरी, पौष पूर्णिमा से प्रारंभ महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में आज 26 फरवरी, महाशिवरात्रि की तिथि तक कुल 45 दिवसों में 66 करोड़ 21 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पावन त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त किया। विश्व इतिहास में यह अभूतपूर्व है-अविस्मरणीय है.'

CM ने कहा, 'पूज्य अखाड़ों, साधु-संतों, महामंडलेश्वरों एवं धर्माचार्यों के पुण्य आशीर्वाद का ही प्रतिफल है कि समरसता का यह महासमागम दिव्य और भव्य बनकर सकल विश्व को एकता का संदेश दे रहा है, इस सिद्धि के सूत्रधार सभी गणमान्य जनों, देश-विदेश से पधारे सभी श्रद्धालुओं तथा कल्पवासियों का हार्दिक अभिनंदन एवं आभार।'

CM योगी ने कहा, 'महाकुम्भ के सुव्यवस्थित आयोजन के कर्णधार रहे महाकुम्भ मेला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वच्छताकर्मियों, गंगा दूतों, स्वयंसेवी संगठनों, धार्मिक संस्थाओं, नाविकों तथा महाकुम्भ से जुड़े केंद्र व प्रदेश सरकार के सभी विभागों सहित प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले सभी महानुभावों व संस्थाओं को साधुवाद, विशेष रूप से प्रयागराज वासियों का धन्यवाद, जिनके धैर्य एवं आतिथ्य सत्कार ने सबको सम्मोहित किया।'

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow