CM योगी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी, 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
इस मैराथन को रवाना करते हुए कहा कि 'रन फॉर यूनिटी' न केवल हमारी एकता की दौड़ है, बल्कि स्वस्थ रहने के लिए भारतीय मनीषा के उद्घोष को चरितार्थ करने का एक माध्यम भी है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी में देश के लौह पुरुष के नाम से पहचाने जाने वाले 'भारत रत्न' सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' को समर्पित 'रन फॉर यूनिटी' मैराथन का आयोजन किया गया इस मैराथन को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस दौरान सीएम योगी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद करते हुए उन्हें नमन व श्रद्धांजलि भी दी।
मुख्यमंत्री योगी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि व इस मैराथन को रवाना करते हुए कहा कि 'रन फॉर यूनिटी' न केवल हमारी एकता की दौड़ है, बल्कि स्वस्थ रहने के लिए भारतीय मनीषा के उद्घोष को चरितार्थ करने का एक माध्यम भी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना 'आत्मनिर्भर और विकसित भारत' को आगे बढ़ाने के लिए उत्तर से दक्षिण तक, पूर्व से पश्चिम तक, पूरा देश एकात्मता के भाव के साथ कार्य कर रहा है।
What's Your Reaction?