अस्पताल में अचानक निरीक्षण करने पहुंचे CM सैनी, मरीजों से मुलाकात कर जाना हाल
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अस्पताल की मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त करते हुए मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सेवाएं देने के संबंध में अधिकारियों एवं डॉक्टरों को आवश्यक निर्देश दिए साथ ही डॉक्टरों की किसी भी प्रकार की आवश्यकताओं के लिए तुरंत सीएमओ/पीएमओ व संबंधित अधिकारियों के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को अवगत कराने के लिए कहा।
चंद्रशेखर धरणी, पंचकूला : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला सेक्टर 6 के सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल में मुख्यमंत्री के काफिले के पहुंचते ही अफरा तफरी मच गई। अस्पताल का समूचा स्टाफ पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इमरजेंसी और वार्डों में उपचाराधीन मरीज के पास जाकर उनका हाल जाना उन्होंने बुजुर्ग और महिला मरीजों से उन्हें अस्पताल में मिल रही सुविधाओं और पेश आ रही परेशानियों बारे भी बातचीत की। मुख्यमंत्री ने मरीजों को उनके उनके लिए आवश्यक हर प्रकार की चिकित्सा सुविधा मिलने का भरोसा दिया।
मरीजों से बातचीत के बाद मुख्यमंत्री ने अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद एक डॉक्टर से बातचीत की इस दौरान उन्होंने डॉक्टर से अस्पताल की सभी प्रकार की सुविधाओं और आवश्यकताओं की जानकारी ली साथ ही अस्पताल के विभिन्न वार्डों संबंधी व अन्य रिकॉर्ड पर भी बातचीत की।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अस्पताल की मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त करते हुए मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सेवाएं देने के संबंध में अधिकारियों एवं डॉक्टरों को आवश्यक निर्देश दिए साथ ही डॉक्टरों की किसी भी प्रकार की आवश्यकताओं के लिए तुरंत सीएमओ/पीएमओ व संबंधित अधिकारियों के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को अवगत कराने के लिए कहा।
What's Your Reaction?