संत शिरोमणि नामदेव जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए CM सैनी
उन्होंने ये भी बताया कि 'आपकी बेटी हमारी बेटी योजना' के तहत 5 लाख साठ हजार से ज्यादा परिवारों को प्रति बेटी 21 हजार रुपए देने का भी फैसला लिया गया।
हिसार में संत नामदेव जी की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
मुख्यमंत्री सैनी के साथ समारोह में कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा, पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, विधायक सावित्री जिंदल, पूर्व मंत्री कमल गुप्ता, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया और मेयर प्रवीण पोपली भी मौजूद रहे।
इस दौरान मुख्यमंत्री सैनी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संत परंपरा से प्रभावित होकर हम बढ़ रहे हैं, साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हमारी सरकार ने क्रीमी लेयर व्यवस्था को 6 लाख रुपए से बढ़ाकर 8 लाख रुपये कर दिया है।
मुख्यमंत्री सैनी ने बताया कि डॉक्टर अंबेडकर मेधावी छात्र योजना के तहत विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए 8 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जा रही है, जिससे मेधावी छात्रों का मनोबल ऊंचा हुआ है, साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि 'आपकी बेटी हमारी बेटी योजना' के तहत 5 लाख साठ हजार से ज्यादा परिवारों को प्रति बेटी 21 हजार रुपए देने का भी फैसला लिया गया।
What's Your Reaction?