सीएम सैनी ने जारी की किसानों के लिए पहली किस्त , प्रति एकड़ खरीफ फसलों पर मिलेगा 2000 रुपये का बोनस 

हरियाणा कैबिनेट ने हरियाणा में खरीफ फसलों पर किसानों को 2000 रुपये प्रति एकड़ बोनस देने का फैसला किया था। जिसके तहत आज सीएम नायब सैनी ने किसानों के लिए पहली किस्त जारी कर दी है।

Aug 16, 2024 - 10:17
 24
सीएम सैनी ने जारी की किसानों के लिए पहली किस्त , प्रति एकड़ खरीफ फसलों पर मिलेगा 2000 रुपये का बोनस 

हरियाणा कैबिनेट ने हरियाणा में खरीफ फसलों पर किसानों को 2000 रुपये प्रति एकड़ बोनस देने का फैसला किया था। जिसके तहत आज सीएम नायब सैनी ने किसानों के लिए पहली किस्त जारी कर दी है। सीएम सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। सीएम ने कहा कि 525 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी गई है। 

पूर्व प्रधानमंत्री को अर्पित की श्रद्धांजलि 

वहीं, इसके साथ ही सीएम नायब सैनी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम ने कहा कि हरियाणा सरकरा भारत रत्न अटक बिहारी वाजपेयी के पदचिन्हों पर चलकर सुशासन  के नए आयम स्थापित करेगी। सीएम नायब सैनी ने कहा कि पंचकूला, कैथल, करनाल, हिसार, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद और यमुनानगर में पशु चिकित्सा पॉलीक्लिनिक खोले जाएंगे। घर-घर दूध पहुंचाने वाले दूध विक्रेताओं को दयालु योजना के तहत लाया जाएगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow