CM भगवंत मान का तोहफा, 417 युवाओं को सौंपे सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र 

पंजाब सरकार ने सैंकड़ों युवाओं को नौकरी देकर उनका भविष्य बना दिया है। आज सीएम मान ने चंडीगढ़ में 417 युवाओं को विभिन्न सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र सौंपे।

Aug 13, 2024 - 16:03
 35
 CM भगवंत मान का तोहफा, 417 युवाओं को सौंपे सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र 

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के युवाओं को एक के बाद एक बड़ी सौगात दे रही है। पंजाब सरकार ना केवल युवाओं का ध्यान शिक्षा की तरफ आकर्षित कर रही है बल्कि रोजगार भी दे रही है। इसी का नतीजा है कि हर महीने पंजाब के हजारों युवाओं की नौकरी पक्की हो जाती है। इसी कड़ी में एक बार फिर पंजाब सरकार ने सैंकड़ों युवाओं को नौकरी देकर उनका भविष्य बना दिया है। आज सीएम मान ने चंडीगढ़ में 417 युवाओं को विभिन्न सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र सौंपे। ये कार्यक्रम चंडीगढ़ के म्यूनिसिपल भवन में हुआ। इस दौरान सीएम मान ने युवाओ को नियुक्ति पत्र सौंपे और उनसे बात भी की। 

40 हजार से ज्यादा युवाओं को दिया जा चुका रोजगार 

इस मौके पर सीएम मान ने बताया कि अब तक पंजाब में 40 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार दिया जा चुका है, और आगे भी ये सिलसिला जारी रहेगा।  उन्होंने नवनियुक्त युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए, उन्हें आगे भी जनता की सेवा करने का संदेश दिया। सीएम मान ने कहा की सरकार ने पूरी कोशिश की है कि सभी को उनके घरों के पास वाले क्षेत्रों में ही नौकरी मिले।

3 चरणों में हुई  नियुक्ति 

आपको बता दें, इन नौकरियों के लिए 3 चरणों में नियुक्ति हुई है। जिसमें पहले चरण में उम्मीदवारों का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और क्वालीफाइंग पेपर कराए गए थे। इसके बाद दूसरे चरण में फिजिकल स्क्रीनिंग और अंतिम चरण में दस्तावेजों की जांच की गई, जिसके बाद पंजाब के एग्रीकल्चर, एजुकेशन, स्पोर्ट्स, आपदा प्रबंधन और जल सप्लाई जैसे तमाम राजकीय विभागों के कुल 417 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow