हरियाणा पुलिस में सेवा देने के लिए उत्साहित हैं लड़के और लड़कियां, PMT परीक्षा के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने किए पुख्ता प्रबंध

Jul 30, 2024 - 08:12
 20
हरियाणा पुलिस में सेवा देने के लिए उत्साहित हैं लड़के और लड़कियां, PMT परीक्षा के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने किए पुख्ता प्रबंध
हरियाणा पुलिस में सेवा देने के लिए उत्साहित हैं लड़के और लड़कियां, PMT परीक्षा के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने किए पुख्ता प्रबंध

सज्जन कुमार, चंडीगढ़:

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने कहा कि हरियाणा पुलिस में 5000 पुरुष सिपाही सामान्य ड्यूटी तथा 1000 महिला सिपाहियों की प्रथम व द्वितीय चरण की पीएमटी (शारीरिक-मापदंड) परीक्षा पंचकूला के ताऊ देवी लाल खेल परिसर में समाप्त हो गई। आयोग ने निर्णय लिया है कि किन्हीं कारणों के कारण जो उम्मीदवार परीक्षा नहीं दे पाए हैं, उन्हें परीक्षा देने का एक और मौका दिया जाएगा।

हिम्मत सिंह ने बताया कि 16 जुलाई से पीएमटी परीक्षा का आयोजन किया गया था, प्रारंभिक समय में 2000 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। पिछले तीन दिन तक चली महिला सिपाहियों की पीएमटी का  अंतिम दिन था। उन्होंने बताया कि पंचकूला के ताऊ देवी लाल खेल परिसर में पीएमटी परीक्षा देने के लिए प्रदेश के भारी संख्या में महिला व पुरुष आए, जिससे पता चलता है कि हरियाणा पुलिस में सेवा देने के लिए वे उत्साहित नजर आए।

वेबसाइट पर डाली जाएगी सूचना

आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया कि पीएमटी की परीक्षा में गैरहाजिर उम्मीदवारों को परीक्षा देने का एक और अवसर दिया जाएगा, जिसके आयोजन के सूचना शीघ्र ही वेबसाइट पर डाल दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आयोग का उद्देश्य है कि हर उम्मीदवार को परीक्षा के लिए सुविधा उपलब्ध करना कराना है, जिसमें आयोग सफल भी हुआ है।

प्रबंधों से खुश नजर आए उम्मीदवार

भिवानी जिले के लोहानी गांव की दीपिका, कैथल की शिवानी, चरखी-दादरी की निकिता और नारनौल की अंकिता ने बताया कि आयोग द्वारा परीक्षा के लिए बेहतरीन प्रबंध किए गए थे। उन्हें किसी भी तरह की असुविधा नहीं हुई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow