चंडीगढ़-कुल्लू-धर्मशाला नया हवाई रूट शुरू करने पर विचार कर रही सुक्खू सरकार, इससे पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा 

हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सुक्खू सरकार लगातार कदम उठा रही है। इसी कड़ी में अब हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सुक्खू चंडीगढ़-कुल्लू-धर्मशाला को जोड़ने वाले नए हवाई रूट का प्रस्ताव तैयार करने में लगे हैं।

Aug 24, 2024 - 12:53
 13
चंडीगढ़-कुल्लू-धर्मशाला नया हवाई रूट शुरू करने पर विचार कर रही सुक्खू सरकार, इससे पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा 

हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सुक्खू सरकार लगातार कदम उठा रही है। इसी कड़ी में अब हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सुक्खू चंडीगढ़-कुल्लू-धर्मशाला को जोड़ने वाले नए हवाई रूट का प्रस्ताव तैयार करने में लगे हैं। सीएम सुक्खू पहले ही कह चुके हैं कि प्रदेश में पर्यटन की बहुत संभावनाएं हैं और इस दिशा में काम किया जा रहा है। वहीं,  चंडीगढ़-कुल्लू-धर्मशाला को जोड़ने वाले नए हवाई रूट को लेकर संबंधित एयरलाइंस कंपनी और अन्य एजेंसियों के साथ चर्चा की जा रही है।

पहले दिल्ली और अमृतसर से मिल रही है हवाई सुविधा 

सीएम सुक्खू ने कहा कि कुल्लू और धर्मशाला के बीच हवाई सेवा से पर्यटन क्षेत्र को प्रोत्साहन मिलेगा और पर्यटकों को बेहतर हवाई सुविधा उपलब्ध होगी। राज्य के विभिन्न पर्यटन स्थलों को देश के अन्य भागों से हवाई सेवा के माध्यम से जोड़ा जा रहा है। लोगों को दिल्ली-शिमला-दिल्ली, शिमला-धर्मशाला-शिमला हवाई सेवा प्रतिदिन और अमृतसर-शिमला-अमृतसर और अमृतसर-कुल्लू-अमृतसर हवाई सेवा सप्ताह में तीन दिन उपलब्ध करवाई जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow