NHM कर्मचारियों ने सड़कों पर भीख मांग कर जताया विरोध, पैदल रोष मार्च निकालकर बांटे इश्तिहार 

एनएचएम कर्मचारियों ने यमुनानगर शहर के पॉश इलाके में पैदल रोष मार्च निकालते हुए दुकानों पर जाकर भीख मांगी और इश्तहार बांटें।

Aug 13, 2024 - 15:54
 20
NHM कर्मचारियों ने सड़कों पर भीख मांग कर जताया विरोध, पैदल रोष मार्च निकालकर बांटे इश्तिहार 

सुरेंद्र मेहता, यमुनानगर : एनएचएम कर्मचारियों ने यमुनानगर शहर के पॉश इलाके में पैदल रोष मार्च निकालते हुए दुकानों पर जाकर भीख मांगी और इश्तहार बांटें। एनएचएम कर्मचारी संघ के जिला प्रधान अमित गुर्जर ने कहा कि सरकार एनएचएम कर्मचारियों की नियमित करने की मुख्य मांग को लेकर कोई समाधान नहीं कर रही है, लेकिन कर्मचारी भी अब अपने न्याय के लिए आरपार की लड़ाई लडने के लिए सड़कों पर है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के साथ-साथ आज शहर के पॉश इलाके में रोष मार्च निकालकर कर्मियों ने दुकानों पर जाकर भीख मांगी व इश्तहार भी बांटें। उन्होंने कहा कि एनएचएम कर्मी स्वास्थ्य विभाग के  52 तरह के कार्यक्रम में अपनी ड्यूटियां देते है। प्रदेश में लगभग 15000 और जिले में लगभग 670 कर्मी है जो हड़ताल पर है।

उन्होंने बताया कि जहां सभी सरकारी संस्थानों में डिलीवरी का लोड बहुत कम हो गया है। ऑनलाइन रिपोर्टिंग का कार्य पूरी तरह से बाधित है। टीबी के टेस्ट नहीं किया जा रहें परन्तु अधिकारी सरकार को कह रहे की स्वास्थ्य का कार्य सुचारु रुप से चल रहा है।  

ये है मुख्य मांगे 

उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मुख्य मांगें हैं कि सर्विस बाई लॉज़ के साथ किसी तरह की छेडझाड़ ना की जाए। मस्त एनएचएम कर्मचारियों को नियमित किया जाए तथा नियमित किए जाने तक एलटीसी, ग्रेजुएटी, अर्जित अवकाश, शीशु देखभाल अवकाश, अनुकम्पा सहायता तथा हरियाणा सिविल सर्विस रूल 2016 लागू करते हुए सेवा सुरक्षा प्रदान की जाए। एनएचएम कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग का लाभ प्रदान करने की सिद्धांतिक मंजूरी 2 नवम्बर 2021 सरकार द्वारा प्रदान दी गई है। एनएचएम कर्मी अपनी नियमित करने की मांग को लेकर 26 जुलाई से हड़ताल पर है। इस मौके पर एन एच एम कर्मियों ने शहर में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow