CET की पहली शिफ्ट की परीक्षा खत्म, दो दिन तक होंगी CET की परीक्षा
इस बार नकल रोकने के लिए सख्ती देखी गई, कई केंद्रों पर परीक्षार्थियों के जूते उतरवाकर चेकिंग की गई।
हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) परीक्षा का पहला सेशन समाप्त हो चुका है और शनिवार को दूसरे सेशन का आयोजन किया जा रहा है। कुल साढ़े 13 लोग यह CET परीक्षा दे रहे हैं, जिनमें से लगभग छह उम्मीदवार पहले दिन परीक्षा दे रहे हैं .
दरअसल, शनिवार को सुबह के सेशन में 3,37,790 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। पहले दिन की पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 11:45 बजे तक चली। दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3:15 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। इसके लिए परीक्षा केंद्र में प्रवेश दोपहर 12:45 बजे से शुरू होगा और 2:30 बजे तक चलेगा।
पेपर देने के बाद उम्मीदवारों ने बताया कि इस बार प्रश्नों में करेंट अफेयर्स और कंप्यूटर से जुड़े विषय ज़्यादा थे। कई छात्रों ने पेपर को आसान से मध्यम बताया। वहीं, कुछ ने कहा कि ऐसे सवालों की उम्मीद नहीं थी। पेपर में लाडो लक्ष्मी योजना के बजट से जुड़ा एक सवाल भी पूछा गया था। इस बार नकल रोकने के लिए सख्ती देखी गई, कई केंद्रों पर परीक्षार्थियों के जूते उतरवाकर चेकिंग की गई। रेवाड़ी, जींद समेत कई जिलों में महिलाओं ने चूड़ियाँ, पायल, घड़ी और धागे उतरवाकर ही केंद्र में प्रवेश किया।
फरीदाबाद में एक युवती गूगल मैप देखकर पैदल ही परीक्षा केंद्र पहुँच गई। ग्रुप सी की सरकारी नौकरी के लिए यह परीक्षा तीन साल बाद दूसरी बार हो रही है। इससे पहले 2022 में ग्रुप सी और डी दोनों के लिए सीईटी का आयोजन किया गया था। इस बार लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। फरीदाबाद केंद्र पहुँची रेनू ने बताया कि मैं रोहतक से आई हूँ। रास्ते में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई।
युवती ने बताया कि सरकार की तरफ से अच्छे इंतजाम किए गए थे। मैंने घर पर ही सीईटी की तैयारी की थी और हर विषय का अच्छे से अध्ययन किया था। फरुखनगर की छात्रा कीर्ति ने बताया कि आने में कोई दिक्कत नहीं हुई। बस थोड़ी थकान महसूस हुई। इससे पहले भी मैंने सीईटी दी थी, जिसमें मुझे 50 अंक मिले थे। इस बार मुझे ज़्यादा अंक मिलने की उम्मीद है। गुरुग्राम से परीक्षा देने आए छात्र जीतू ने बताया, "बस की सुविधा अच्छी थी। मैंने घर पर ही पढ़ाई की और खूब तैयारी की। पेपर उम्मीद के मुताबिक आया।"
कितने लोग दे रहे हैं एग्जाम
हरियाणा के सभी 22 जिलों और चंडीगढ़ में परीक्षा का आयोजन हो रहा है. प्रत्येक जिले में डीसी, एसपी और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों और बस स्टैंडों का निरीक्षण किया. परीक्षार्थियों को केंद्रों तक पहुंचाने के लिए बसों की विशेष व्यवस्था की गई, जिससे विद्यार्थियों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े. शनिवार को पहली शिफ्ट में 1,338 परीक्षा केंद्रों पर 3,37,790 अभ्यर्थी शामिल हुए, जबकि दूसरी शिफ्ट में 1,336 केंद्रों पर 3,37,261 अभ्यर्थियों परीक्षा देंगे. प्रदेश के कुल 22 जिलों और चंडीगढ़ में 2,674 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए. सभी केंद्रों पर CCTV निगरानी, फ्लाइंग स्क्वॉड्स और अधिकारियों की तैनाती की गई थी. CET परीक्षा में कुल 13.48 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे, जो 26 और 27 जुलाई को परीक्षा देंगे.
What's Your Reaction?