एक बार फिर SGPC के अध्यक्ष बने हरजिंदर सिंह धामी, 5वीं बार बने प्रधान
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के सोमवार को हुए वार्षिक चुनाव में एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने एक बार फिर शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने भारी मतों से विजय प्राप्त करते हुए लगातार पांचवीं बार एसजीपीसी के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला।
श्री हरिमंदिर साहिब परिसर स्थित तेजा सिंह समुंदरी हाल में आयोजित जनरल इजलास के दौरान कुल 136 वोटें डाली गईं। इनमें से हरजिंदर सिंह धामी को 117 वोटें मिलीं, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी मिठू सिंह काहनेके को 18 वोटें प्राप्त हुईं। एक वोट अमान्य घोषित की गई।
धामी की इस ऐतिहासिक जीत के बाद शिरोमणि अकाली दल (बादल) खेमे में उत्साह और खुशी की लहर दौड़ गई। समर्थकों ने उन्हें बधाइयाँ दीं और जीत को पार्टी की एक बड़ी सफलता बताया।
What's Your Reaction?