यूट्यूबर पर हुए ग्रेनेड हमले मामले में बड़ा खुलासा, मामले में पुलिस ने एक फौजी को किया गिरफ्तार
पंजाब के जालंधर में पिछले महीने यूट्यूबर रोजर संधू पर हुए ग्रेनेड हमले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है.

पंजाब के जालंधर में पिछले महीने यूट्यूबर रोजर संधू पर हुए ग्रेनेड हमले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस की जांच में पता चला है कि जिन आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया था उन्हें सेना में तैनात एक जवान भी शामिल है. सेना के एक फौजी ने आरोपियों को ग्रेनेड चलाने की ट्रेनिंग दी है. आरोपी जवान की पहचान सिपाही सुखचरण सिंह के रूप में हुई है. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार सुखचरण पर आरोप है कि उसने इस घटना में शामिल आरोपी को ऑनलाइन ट्रेनिंग ती थी. इस ट्रेनिंग के बाद ही आरोपी ने जालंधर में यूट्यूबर के घर पर ग्रेनेड से हमला किया था. आरोपी जवान मूल रूप से पंजाब के मुक्तसर साहिब का रहने वाला है और वर्तमान में राजौरी स्थित 163 इन्फेंट्री ब्रिगेड में तैनात था.
What's Your Reaction?






