उपचुनाव से पहले CM योगी और RSS प्रमुख मोहन भागवत के बीच हुई मुलाकात ,करीब डेढ़ घंटे तक चली बैठक
यह मुलाकात इसलिए और अहम हो जाती है क्योंकि बीते हरियाणा चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की है, जिसमें कहा गया कि बीजेपी के लिए आरएसएस ने जमीन तैयार की।
उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत से योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की यह बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली बैठक के बाद योगी आदित्यनाथ आगरा के लिए रवाना हो गए अब इन दोनों ही नेताओं के बीच मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि दोनों की मुलाकात के लिए 45 मिनट का समय निर्धारित था लेकिन यह मुलाकात तय वक्त से ज्यादा करीब 90 मिनट तक चली। दरअसल, यह मुलाकात ऐसे वक्त में हुई है जब बीते लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है।
बता दें कि प्रदेश में नौ सीटों पर हो रहे उपचुनाव का ऐलान हो गया है और बीजेपी का एक बार फिर से मुकाबला उसी गठबंधन की चुनौती से है इस लिहाजे से अब इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।
यह मुलाकात इसलिए और अहम हो जाती है क्योंकि बीते हरियाणा चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की है, जिसमें कहा गया कि बीजेपी के लिए आरएसएस ने जमीन तैयार की।
What's Your Reaction?