BJP में शुरू हुआ टिकटों पर मंथन, केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लगेगी मुहर

हरियाणा में विधानसभा चुनाव-2024 के लिए कांग्रेस के साथ बीजेपी ने भी टिकट वितरण को लेकर मंथन शुरू कर दिया है। टिकट वितरण को लेकर बनाई गई प्रदेश भाजपा की दो दिवसीय बैठक आज से शुरू हो रही है।

Aug 22, 2024 - 16:03
 38
BJP में शुरू हुआ टिकटों पर मंथन, केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लगेगी मुहर

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : हरियाणा में विधानसभा चुनाव-2024 के लिए कांग्रेस के साथ बीजेपी ने भी टिकट वितरण को लेकर मंथन शुरू कर दिया है। टिकट वितरण को लेकर बनाई गई प्रदेश भाजपा की दो दिवसीय बैठक आज से शुरू हो रही है। बैठक में भाजपा की प्रदेश इकाई के दिग्गज टिकट के नामों का पैनल तैयार करेंगे। इस पर 25 अगस्त को दिल्ली में होने वाली बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में अंतिम फैसला लिया जाएगा। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि 26 अगस्त को बीजेपी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर देगी।

हरियाणा में ये दिग्गज करेंगे मंथन

उम्मीदवारों के चयन को लेकर गुरुग्राम में होने वाली बीजेपी की दो दिवसीय बैठक में मुख्यमंत्री नायब सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, कृष्ण पाल गुर्जर, राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़, वित्त मंत्री जेपी दलाल, वरिष्ठ नेता सुधा यादव, पूर्व गृहमंत्री अनिल विज, रामविलास शर्मा, ज्ञानचंद गुप्ता समेत चुनाव समिति के तमाम सदस्य बैठक में मौजूद रहेंगे।

एक अक्टूबर को होगा मतदान

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 1 अक्टूबर को मतदान होगा। इसके बाद 4 अक्टूबर को मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे। फिलहाल हर राजनीतिक दल अपने प्रत्याशियों को लेकर मंथन करने में लगा है। इसी के चलते बीजेपी के प्रदेश नेता भी गुरुग्राम में बैठक कर अपने स्तर पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर उसे हाई कमान के पास भेजेंगे, जिसके बाद टिकट वितरण पर फैसला लिया जाएगा।

पहली लिस्ट में होंगे करीब दो दर्जन उम्मीदवार

राजनीतिक जानकारों की माने तो 26 अगस्त या फिर उसके नजदीक बीजेपी की ओर से हरियाणा विधानसभा के चुनाव को लेकर जारी की जाने वाली उम्मीदवारों की लिस्ट में 22 से 25 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हो सकती है। अपनी पहली लिस्ट में बीजेपी मजबूत उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी। चुनावी संग्राम की घोषणा के बाद से ही जहां राजनीतिक दलों खासतौर पर बीजेपी और कांग्रेस में टिकट के चाहवान नेताओं की लाइन लगी हुई है। वहीं, जनता भी इस बात का इंतजार कर रही है, कब राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा करते है, जिसके बाद वह भी अपना फैसला ले सकें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow