कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस मिलकर लड़ेंगे जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव, राहुल गांधी बोले - सब मिलकर नफरत को मोहब्बत से हराएंगे

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है। वहीं, इसके बाद अब गुरूवार को कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस ने इन चुनावों में गठबंधन करने का ऐलान भी कर दिया है।

Aug 22, 2024 - 16:01
 18
कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस मिलकर लड़ेंगे जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव, राहुल गांधी बोले - सब मिलकर नफरत को मोहब्बत से हराएंगे
कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस मिलकर लड़ेंगे जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है। वहीं, इसके बाद अब गुरूवार को कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस ने इन चुनावों में गठबंधन करने का ऐलान भी कर दिया है। दोनों पार्टियां मिलकर ये चुनाव लड़ेंगी। फारुख अब्दुला ने खुद इस बात की घोषणा की है। फारूक अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात के बाद यह घोषणा की। 

90 सीटों पर हुआ गठबंधन 

फारूक अब्दुल्ला ने कहा गठबंधन को अंतिम रूप दे दिया गया है सीटों ता बंटवारा बाद में किया जाएगा। हम  90 सीटों पर गठबंधन में चुनाव लडेंगे। वहीं, राहुल गांधी ने श्रीनगर में पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि जम्मू-कश्मीर का प्रतिनिधित्व करना और इसे वापस राज्य का दर्जा दिलाना सबसे जरूरी है। लोकसभा चुनाव में हमने पीएम मोदी का कॉन्फिडेंस तोड़ दिया है। हम सब मिलकर नफरत को मोहब्बत से हारएंगे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow