राजनीति को लेकर चौधरी बीरेंद्र सिंह का बड़ा ऐलान, चुनाव लड़ने की बजाए लड़वाने की घोषणा
हरियाणा की राजनीति के दिग्गज और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति का बड़ा खुलासा किया है।
नकुल जसूजा, चंडीगढ़ : हरियाणा की राजनीति के दिग्गज और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति का बड़ा खुलासा किया है। इसके साथ ही बीरेंद्र सिंह ने हरियाणा की राजनीति को लेकर भी एक बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कांग्रेस-बीजेपी और अन्य राजनीतिक दलों के भविष्य को लेकर भी बड़ा दावा किया है। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के अपने सपने को लेकर बेबाकी से अपनी राय रखी। राजनीति को लेकर बीरेंद्र सिंह की रणनीति क्या है और वह किस प्रकार से कार्य़कर्ताओं को चुनाव लड़वाएंगे, इसे लेकर हमने उनसे खास बातचीत की।
‘चुनावी मूड में जनता और राजनीतिक दल’
आगामी दिनों में हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि चुनाव तो आ गए है। जनता और राजनीतिक दल सभी चुनावी मूड में है। बीरेंद्र सिंह की माने तो हरियाणा में तो पहले से ही चुनाव की तैयारी हो जाती है। फिलहाल बिना व्यवस्था के सभी राजनीतिक गतिविधियां चल रही है, जैसे ही चुनाव को लेकर नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा। उसके बाद सभी गतिविधियां व्यवस्थित तरीके से चलनी शुरू हो जाएंगी।
‘मतदाता पहले बना लेता है मन’
बीजेपी को लेकर बीरेंद्र सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव को दौरान पिछले साढ़े 4 साल के प्रयासों के नैगेटिव परिणाम निकले है। अब 6 महीने पहले मुख्यमंत्री बदले जाने से उसके सकारात्मक परिणाम कैसे हो सकते हैं ? इससे कोई अधिक लाभ नहीं होगा। हालांकि उन्होंने ये जरूर कहा कि नायब सैनी नए-नए मुख्यमंत्री बने हैं और उनमें काम करने का जज्बा भी है, लेकिन हरियाणा का मतदाता अपना मत देने के लिए 6 महीने पहले ही मन बना लेता है। फिर उसी दिशा में वह चलता है, उसके बाद वह दिशा नहीं बदलता। इसलिए बीजेपी के नेता अब अपनी कमियों का एहसास कर उसे ठीक करने में लगे हुए है, लेकिन उसका कोई असर नहीं पड़ेगा। बीरेंद्र सिंह ने दावा किया कि हरियाणा में 70 फीसदी मतदाता बीजेपी का विरोध कर रहा है। इसलिए प्रदेश में इस बार कांग्रेस की सरकार बनना तय है।
‘मैं नहीं लड़ूंगा चुनाव’
अपने परिवार की राजनीति को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि वह अब कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे। हालांकि अपनी पत्नी के चुनावी भविष्य पर उन्होंने कहा कि उनकी धर्मपत्नी का मन चुनाव लड़ने का हो जाए तो कुछ कह नहीं सकते, लेकिन उनके बेटे और पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह इस बार विधानसभा का चुनाव जरूर लड़ेंगे। इसके लिए उन्होंने ही कांग्रेस की टिकट के लिए आवेदन भी किया है। बीरेंद्र सिंह ने कहा कि भले ही वह चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन वह देश की राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय रहेंगे और चुनाव लड़ने के स्थान पर वह अब चुनाव लड़वाने का काम करेंगे।
‘नए लोगों की मदद करेंगे’
खुद के मुख्यमंत्री बनने की चाहत को लेकर बीरेंद्र सिंह ने कहा कि अब समय के साथ नई सोच के और अच्छे लोग राजनीति में आएंगे तो वह उनकी ही मदद करेंगे। उनके प्रयासों से वह हरियाणा को एक अच्छी दिशा में लेकर जेंगे।
‘JJP से आम जनता को हुई नफरत’
हरियाणा में कांग्रेस-बीजेपी के अलावा अन्य राजनीतिक दलों को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब उनका कोई अस्तित्व नहीं है। जेजेपी से आम मतदाता को नफरत हो गई है। दूसरे दलों की कोशिश है कि वह इकट्ठा होकर लड़े तो शायद कहीं पर नजर आ जाएं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। अब जनता की नजर बीजेपी को हराने वाली पार्टी पर है। इसलिए जनता को केवल कांग्रेस ही नजर आ रही है, जो बीजेपी को हरा सकती है। इसलिए अब हरियाणा में कोई तीसरा दल आता दिखाई नहीं दे रहा।
What's Your Reaction?