हार्दिक और सूर्या कप्तानी की रेस में, श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज संभव
टीम इंडिया को श्रीलंका दौरे पर जाना है और अभी तक टी20 के कप्तान का एलान नहीं हुआ है। टीम इंडिया को यहां 3 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।
रोहित शर्मा के टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब अगले कप्तान को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। दरअसल भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे पर जाना है और अभी तक टी20 के कप्तान का एलान नहीं हुआ है। टीम इंडिया को यहां 3 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। दौरे की शुरुआत 27 जुलाई से टी-20 मुकाबले से होगी। वहीं, श्रीलंका दौरे के लिए टीम चयन को लेकर आज सेलेक्शन कमेटी की बैठक हो सकती है। जिसमें कप्तान के नाम पर भी फैसला हो सकता है।
हार्दिक पंड्या या सूर्याकुमार यादव बन सकते हैं कप्तान
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कप्तान की रेस में हार्दिक पंड्या और सूर्याकुमार यादव सबसे आगे हैं। बता दें कि हार्दिक टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया के वाइस कैप्टन थे। ऐसे में उन्हें कप्तान बनाए जाने की संभावना काफी ज्यादा है। लेकिन फिटनेस हार्दिक की कप्तानी की राह में बाधा बन सकती है। पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में हुए वनडे वर्ल्ड के दौरान हार्दिक को टखने में चोट लग गई थी। जिसके बाद वे IPL 2024 की शुरुआत तक खेल से बाहर थे। ऐसे में सूर्याकुमार यादव को श्रीलंका दौरे के लिए भारत का कप्तान बनाया जा सकता है।
What's Your Reaction?