JJP को एक और झटका, जानिए अब किस विधायक ने दिया इस्तीफा ?

हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से शुरू हुआ जननायक जनता पार्टी को झटके लगने का सिलसिला लगातार जारी है। अब नरवाना से जेजेपी विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने भी पार्टी को अलविदा कह दिया है।

Aug 22, 2024 - 15:49
 31
JJP को एक और झटका, जानिए अब किस विधायक ने दिया इस्तीफा ?

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ :  हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से शुरू हुआ जननायक जनता पार्टी(JJP) को झटके लगने का सिलसिला लगातार जारी है। अब नरवाना से जेजेपी विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने भी पार्टी को अलविदा कह दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला को भेजे अपने त्याग पत्र में सुरजाखेड़ा ने कहा कि पार्टी में पिछले 2 वर्षों से हो रही गतिविधियां उनकी राजनीतिक विचारधारा के विपरित रही है, जिससे व्यथित होकर वह पार्टी के सभी दायित्वों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं। बता दें कि इससे पहले रामनिवास सुरजाखेड़ा बीजेपी के कार्यक्रमों में भी देखे गए थे। चर्चा है कि जेजेपी को अलविदा कहकर वह कभी भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं।

ये दिग्गज दे चुके झटका

जेजेपी छोड़ने वालों में उकलाना से विधायक अनूप धानक, टोहाना से विधायक देवेंद्र बबली, शाहबाद से विधायक रामकरण काला, गुहला चीका से विधायक ईश्वर सिंह और बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग शामिल हैं।

कांग्रेस में शामिल हुए काला

जेजेपी का साथ छोड़ने वाले विधायकों में रामकरण काला अपने समर्थकों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं। चर्चा है कि रामनिवास सुरजाखेड़ा के बाद अब विधायक रामकुमार गौतम भी पार्टी को अलविदा कह सकते हैं। वैसे भी उनकी दुष्यंत चौटाला के साथ नाराजगी किसी से छिपी नहीं है। विधानसभा में भी कई बार दोनों नेता आमने-सामने भी हो चुके हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow