Jio ने बढ़ा दी Airtel और BSNL की टेंशन, अब 200 रुपये में मिलेगा 2GB डेटा!

रिचार्ज प्लान में यूजर्स को कई फायदे मिलते हैं। हालांकि, इसकी वैधता ज्यादा नहीं है। यह कंपनी का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान माना जा रहा है।

Aug 22, 2024 - 16:04
 233
Jio ने बढ़ा दी Airtel और BSNL की टेंशन, अब 200 रुपये में मिलेगा 2GB डेटा!
Advertisement
Advertisement

रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कुछ नए रिचार्ज प्लान लॉन्च करता रहता है। इसी कड़ी में कंपनी ने एक नया रिचार्ज प्लान मार्केट में उतारा है जिसकी कीमत 200 रुपये से भी कम है। जी हां, दरअसल रिलायंस जियो ने 198 रुपये की कीमत वाला अपना नया रिचार्ज प्लान पेश किया है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ डेली 2GB इंटरनेट डाटा भी मिलता है। इसके साथ ही इसमें कई बेनिफिट्स भी दिए जाते हैं। कंपनी का यह नया रिचार्ज प्लान एयरटेल और बीएसएनएल की टेंशन जरूर बढ़ा सकता है।

जियो का नया रिचार्ज प्लान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस नए रिचार्ज प्लान में यूजर्स को कई फायदे मिलते हैं। हालांकि, इसकी वैधता ज्यादा नहीं है। यह कंपनी का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान माना जा रहा है। इसके अलावा कंपनी के पास 189 रुपये वाला रिचार्ज प्लान भी है। इतना ही नहीं, ज्यादा वैधता के लिए आप 198 रुपये की जगह 199 रुपये वाला प्लान ले सकते हैं, जिसमें कुछ ज्यादा वैधता मिलती है। 

आपको बता दें कि Jio के 198 वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS के साथ ही डेली 2GB डाटा भी दिया जाता है। हालांकि, इसकी वैधता सिर्फ 14 दिनों की है। साथ ही, इस नए प्लान में यूजर्स को Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। इस नए रिचार्ज का इस्तेमाल देश में कहीं भी किया जा सकता है।199 वाले प्लान में मिलती है

ज्यादा वैलिडिटी

दूसरी तरफ कंपनी का 199 रुपए वाला रिचार्ज प्लान 18 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, इस प्लान में लोगों को 1.5 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS रोजाना ऑफर किया जाता है। इस प्लान में भी यूजर्स को जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड जैसों का सब्सक्रिप्शन मिल जाता है।

जियो का 189 रुपये वाला रिचार्ज प्लान

जियो का 189 रुपये वाला रिचार्ज भी काफी ट्रेंड में रहता है, इस प्लान में यूजर्स को 2 जीबी डेटा मिलता है, साथ ही इसमें अनिलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS दिए जाते हैं, वहीं इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिनों की है। ऐसे में सस्ते प्लान की तलाश कर रहे लोगों के लिए जिया का यह प्लान काफी बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है, इसके अलावा इन रिचार्ज प्लान्स में यूजर्स को 5जी इंटरनेट डेटा भी ऑफर किया जाता है। यह कंपनी के बेहतरीन प्लान्स में से एक माने जाते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow