पंजाब में पकड़े गए दो हजार से ज्यादा बिजली चोर, PSPCL वसूलेगा करोड़ों का जुर्माना

पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) ने राज्य में बिजली चोरी करने वालों पर कड़ा एक्शन लिए है।दरअसल PSPCL ने पांच जोन में एक साथ चेकिंग अभियान चलाया, जिस दौरान करीब 2075 बिजली चोरी के मामले दबोचे गए।

Aug 26, 2024 - 11:31
 36
पंजाब में पकड़े गए दो हजार से ज्यादा बिजली चोर, PSPCL वसूलेगा करोड़ों का जुर्माना

पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) ने राज्य में बिजली चोरी करने वालों पर कड़ा एक्शन लिए है।दरअसल PSPCL ने पांच जोन में एक साथ चेकिंग अभियान चलाया, जिस दौरान करीब 2075 बिजली चोरी के मामले दबोचे गए। इसपर बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने खुद इस बड़ी कार्रवाई की पुष्टि की है। बिजली चोरों के ऊपर कुल 4.64 करोड़ रुपये का जुर्माना ठोक दिया गया है। और तो और, इन सभी पर FIR भी दर्ज की गई है।

527 मामलों में लगा करोड़ों का जुर्माना 

आपको बता दें कि सबसे ज्यादा बिजली चोरी के केस बठिंडा जोन में पकड़े गए हैं और यहां दर्ज हुए 527 मामलों में 1.41 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा लुधियाना, जालंधर, और पटियाला में भी PSPCL ने जांच कर ऐसे कई चोरों का पर्दाफाश हुआ।  बिजली मंत्री ने कहा है कि राज्य में इलेक्ट्रिसिटी की चोरी रोकने के लिए PSPCL की ये कार्रवाई यहीं नहीं रुकेगी। साथ ही, सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वो अपने बिजली कनेक्शन को नियमित करें, नहीं तो अगली बार भी किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow