जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की 15 उम्मीदवारों की सूची

बीजेपी ने पाम्पोर विधानसभा सीट पर इंजीनियर सैयद शौकत गयूर अंद्राबी को टिकट दिया है, वहीं, राजपोरा से अर्शीद भट्ट, शोपियां से जावेद अहमद कादरी, अनंतनाग पश्चिम से मोहम्मद रफीक वानी और अनंतनाग से अधिवक्ता सैयद वजाहत को टिकट दिया है। 

Aug 26, 2024 - 11:20
Aug 26, 2024 - 12:42
 120
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की 15 उम्मीदवारों की सूची
Advertisement
Advertisement

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 44 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। पहले चरण के लिए BJP ने 15 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है, वहीं, दूसरे चरण के लिए 10 कैंडिडेट के नाम घोषित किए गए हैं और तीसरे फेज के लिए 19 उम्मीदवारों का नाम जारी किया है। इन 44 कैंडिडेट्स में 14 उम्मीदवार मुस्लिम समुदाय से आते हैं।

बीजेपी ने पाम्पोर विधानसभा सीट पर इंजीनियर सैयद शौकत गयूर अंद्राबी को टिकट दिया है, वहीं, राजपोरा से अर्शीद भट्ट, शोपियां से जावेद अहमद कादरी, अनंतनाग पश्चिम से मोहम्मद रफीक वानी और अनंतनाग से अधिवक्ता सैयद वजाहत को टिकट दिया है। 

जम्मू-कश्मीर में BJP ने कितने मुस्लिम नेताओं को दिया टिकट? लिस्ट देख कर चौंक जाएंगे

इसके अलावा, श्रीगुफवाड़ा बिजबेहरा से सोफी यूसुफ, इन्दरवल से तारिक कीन, बनिहाल से सलीम भट्ट, गुलाबगढ़ से मोहम्मद अकरम चौधरी, बुधल से चौधरी जुल्फीकर अली, थन्नामंडी से मोहम्मद इकबाल मलिक, सुरनकोटे से सैयद मुश्ताक अहमद बुखारी, पुंछ हवेली से चौधरी अब्दुल गनी और मेंढर से मुर्तजा खान को उम्मीदवार बनाया है। 

पहले चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि

जानकारी के लिए बता दें कि पहले चरण के उम्मीदवारों को नामांकन पर्चा दर्ज करने के लिए 27 अगस्त मंगलवार को अंतिम दिन है, गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होने हैं। 16 अगस्त को चुनाव आयोग द्वारा तारीखों का ऐलान किया गया था। शेड्यूल के मुताबिक, 18 सितंबर को पहले चरण के चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। वहीं, दूसरे चरण का चुनाव 25 सितंबर को होगा। तीसरे चरण की वोटिंग 1 अक्टूबर को होगी।

जम्मू-कश्मीर में BJP ने कितने मुस्लिम नेताओं को दिया टिकट? लिस्ट देख कर चौंक जाएंगे

जम्मू-कश्मीर में BJP ने कितने मुस्लिम नेताओं को दिया टिकट? लिस्ट देख कर चौंक जाएंगे

AAP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी  ने भी अपने कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीते रविवार को सात सीटों पर आप के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया। पुलवामा से फयाज अहमद सोफी, राजपोरा से मुद्दसिर हसन, देवसर से शेख फ़िदा हुसैन, दोरू से मोहसिन शफकत मीर, डोडा से मेहराज दीन मलिक, डोडा वेस्ट यासिर शफी मट्टो और बनिहाल से मुदस्सिर अजमत मीर को टिकट दिया गया है। 

जम्मू-कश्मीर में BJP ने कितने मुस्लिम नेताओं को दिया टिकट? लिस्ट देख कर चौंक जाएंगे

बीजेपी की लिस्ट में एक महिला प्रत्याशी
2 नवंबर 2018 को जम्मू के किश्तवाड़ में आतंकियों द्वारा मारे गए अजीत परिहार और उनके भाई दिलीप परिहार के घर से शगुन परिहार को टिकट दिया गया है, शगुन परिहार किश्तवाड़ चुनाव लड़ेंगी। वहीं, जम्मू की नगरोटा सीट से डॉ. जितेंद्र सिंह के भाई और नेशनल कांफ्रेंस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए देवेंद्र सिंह राणा को टिकट दिया गया है, जम्मू की सांबा सीट से नेशनल कांफ्रेंस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए सुरजीत सिंह सलाथिया को टिकट दिया गया है।

इनका कटा टिकट
जम्मू की गांधीनगर सीट से पूर्व उपमुख्यमंत्री रविंद्र गुप्ता का टिकट कटा है, वहीं, जम्मू की बिलावर सीट से जम्मू कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह का टिकट काटा गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow