विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हुई BJP, जुटेंगे संघ और पार्टी के नेता
हरियाणा के विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पूरी तरह से एक्टिव मोड़ में आ गई है। जहां एक ओर खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा के चुनाव की कमान संभाले हुए है।
चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : हरियाणा के विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पूरी तरह से एक्टिव मोड़ में आ गई है। जहां एक ओर खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा के चुनाव की कमान संभाले हुए है। वहीं, अब बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बैठकों का दौर भी शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में बीजेपी की ओर से दिल्ली में अशोका रोड स्थित अपने पुराने कार्यालय में बैठक का आयोजन किया है। बताया जा रहा है कि बैठक में संघ और बीजेपी के नेता मौजूद रहेंगे। इनके अलावा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल भी बैठक में शामिल होंगे।
What's Your Reaction?