चुनाव अधिकारी ने बुलाई राजनीतिक दलों की बैठक, मुलाकात के बाद स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने दी जानकारी

पंचकूला विधानसभा में बोगस वोटों के मामले को लेकर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष और पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी पंकज अग्रवाल से मुलाकात की।

Aug 2, 2024 - 16:44
 25
चुनाव अधिकारी ने बुलाई राजनीतिक दलों की बैठक, मुलाकात के बाद स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने दी जानकारी
चुनाव अधिकारी ने बुलाई राजनीतिक दलों की बैठक, मुलाकात के बाद स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने दी जानकारी

सज्जन कुमार, चंडीगढ़ : पंचकूला विधानसभा में बोगस वोटों के मामले को लेकर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष और पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी पंकज अग्रवाल से मुलाकात की। चुनाव अधिकारी से मुलाकात के बाद ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि उन्होंने स्पेशल सर्वेक्षण कराने की मांग की है। गुप्ता की माने तो उनकी ओर से करवाएं गए सर्वे में 40 हजार बोगस वोट मिले थे। ऐसे में इतनी भारी संख्या में बोगस वोटर होने से उनका मतदान में बहुत असर पड़ता है।

 इसके साथ ही उन्होंने चुनाव अधिकारी से ऑनलाइन वोटर आईडी बनाने की प्रक्रिया को दुरुस्त करने की भी मांग की है, क्योंकि मतदाताओं को ऑनलाइन वोट बनवाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। साथ ही चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों की मदद करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की गई है। इसके अलावा बीएलओ को डोर-टू-डोर सर्वे करने और वोटर लिस्ट ठीक करने की मांग भी की गई। गुप्ता ने बताया कि उनसे मुलाकात के दौरान चुनाव अधिकारी ने कल सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाने का आश्वासन दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow