हरियाणा कांग्रेस के ‘पोस्टर वार’ पर हाईकमान सख्त, कुमारी शैलजा को लगानी पड़ी हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष की फोटो

हरियाणा कांग्रेस में एक-दूसरे के खिलाफ लंबे समय से तेवर दिखा रहे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा और सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा के तेवर ठंडे पड़ते नजर आ रहे हैं।

Jul 29, 2024 - 16:09
Jul 29, 2024 - 16:30
 28
हरियाणा कांग्रेस के ‘पोस्टर वार’ पर हाईकमान सख्त, कुमारी शैलजा को लगानी पड़ी हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष की फोटो
हरियाणा कांग्रेस के ‘पोस्टर वार’ पर हाईकमान सख्त, कुमारी शैलजा को लगानी पड़ी हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष की फोटो

नकुल जसूजा, चंडीगढ़ : हरियाणा कांग्रेस में एक-दूसरे के खिलाफ लंबे समय से तेवर दिखा रहे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा और सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा के तेवर ठंडे पड़ते नजर आ रहे हैं। पार्टी हाई कमान की सख्ती के बाद जहां सैलजा धड़ा अब अपनी संदेश यात्रा से जुड़े पोस्टरों में हुड्‌डा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान की फोटो लगा रहे हैं। वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यक्रमों में भी बैनरों पर कुमारी सैलजा के फोटो दिखाई देने लगे हैं।

बता दें कि हरियाणा में कांग्रेस की सांसद कुमारी सैलजा की ओर से 'कांग्रेस संदेश यात्रा' शुरू की गई थी, जिसे लेकर एक पोस्टर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। पोस्टर में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान समेत प्रदेश इंचार्ज दीपक बाबरिया की फोटो नहीं थी।

सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल होने के बाद इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई थी। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और उनके सांसद बेटे की ओर से शुरू की गई ‘हरियाणा मांगे जवाब’ यात्रा के पोस्टर से कुमारी सैलजा की फोटो गायब थी। इसे लेकर जनता में भ्रम की स्थिति बन रही थी कि आखिर हरियाणा में वह कांग्रेस को किस नेता के नाम पर वोट दें। इसे पार्टी हाई कमान ने गंभीरता से लेते हुए सख्ती दिखाई, जिसका असर अब दिखाई दे रहा है।

कांग्रेस हाईकमान ने पार्टी के सभी दिग्गजों को एकजुट होकर जनता के बीच जाने तथा मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने का संदेश दिया है। जिसके बाद जहां अब सैलजा की कांग्रेस संदेश यात्रा के पोस्टर में भूपेंद्र हुड्डा और चौधरी उदयभान की फोटो दिखाई देने लगी है। वहीं, भूपेंद्र हुड्डा की ओर से सैलजा के गढ़ सिरसा में किए गए कार्यकर्ता सम्मेलन के बैनर पर सैलजा का फोटो नजर आया। इसके माध्यम से हुड्डा गुट ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि कांग्रेस एकजुट है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस में किसी तरह की गुटबाजी नहीं है और सभी अपने-अपने तरीके से कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने तथा सत्ता में लाने के लिए काम कर रहे हैं।

हाई कमान ने बुलाई थी मीटिंग

बता दें कि कांग्रेस हाईकमान हरियाणा में गुटबाजी को लेकर सख्त है। इसी के चलते कांग्रेस सांसद और पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा चुनाव के बाद बैठक बुलाई थी। इस हरियाणा कांग्रेस के 38 नेता शामिल हुए थे, जिसमें उन्हें सख्त हिदायत दी गई थी कि किसी भी नेता की गुटबाजी को सहन नहीं किया जाएगा। सभी नेता पार्टी के हित के लिए यूनिटी बनाकर रखें। सार्वजनिक स्थानो और मीडिया के सामने एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी बिल्कुल भी न करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow