BJP नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हमला, NIA की टीम हमले की जांच में जुटी
पंजाब के जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर हाल ही में हुए ग्रेनेड हमले की जांच NIA कर रही है.

पंजाब के जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर हाल ही में हुए ग्रेनेड हमले की जांच NIA कर रही है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर यह फैसला लिया गया है. अब इस हमले के पीछे सक्रिय आतंकी मॉड्यूल और गैंगस्टर नेटवर्क की गहराई से जांच की जाएगी. जानकारी के मुताबिक, एनआईए आज इस मामले में अलग एफआईआर दर्ज करेगी. इससे पहले मोहाली स्थित स्पेशल कोर्ट में एजेंसी ने सबूत और केस डायरी सौंपने के लिए आवेदन दिया था. साथ ही पंजाब पुलिस के तीन अधिकारियों को भी इस केस को लेकर चर्चा भी की गई थी. इससे पहले पुलिस ने बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर ग्रेनेड फेंकने वाले मुख्य आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार किया था.
What's Your Reaction?






